kaki.i meaning in braj
ककई के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- छोटा कंघा, जिसमें दोनों ओर दाँत होते हैं, कंघी
- जुलाहों का एक औजार ; वृक्ष-विशेष
ककई के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'कंघी'
ककई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएककई के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- राब की तरह की पतली मीठी द्रव वस्तु जो गन्ने के रस से तैयार की जाती है
ककई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कंघी, जो लकड़ी की बनी होती थी. 2. छोटा कंघा
ककई के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
काठ की कंघी, कंघी
उदाहरण
. पुलिंग ककबा।
ककई के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कंघी, ककही
ककई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा