kalaaja.ng meaning in hindi
कलाजंग के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कुश्ती का एक पेंच
विशेष
. इसमें विपक्षी के दाहिने पैतरे पर खड़े होने पर अपने बाएँ हाथ से नीचे से उसका दाहिना हाथ पकड़कर अपना बाँया घुटना जमीन पर टेकते हुए दाहिने हाथ से उसकी दाहिनी रान अंदर से पकड़ते हैं, और अपना सिर उसकी दाहिनी बगल में से निकालकर बाँएँ हाथ से उसका हाथ खींचते हुए दाहिने हाथ से उसकी रान उठाकर अपनी बाईँ तरफ गिराकर उसे चित कर देते हैं ।
कलाजंग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकलाजंग के ब्रज अर्थ
कलाजङ्ग
पुल्लिंग
- कुश्ती का एक पेंच , एक दाँव
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा