kalal meaning in hindi

कलल

कलल के अर्थ : हिंदी , ब्रज

कलल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्भाशय में रज और वीर्य की वह अवस्था जिसमें एक पतली झिल्ली सी बन जाती है और जो कलन के उपरांत होती है, वह मांसखंड जो जरायुज जीवों के तुरन्त के जन्मे बच्चों की नाल के दूसरे सिरे पर लगा रहता है

    विशेष
    . सुश्रुत के अनुसार जब ऋतुमती स्त्री का स्वप्न मैथुन द्वारा रज उसके गर्भाशय में प्रवेश करता है, तब भी उससे हड्डी आदि से रहित एक बुलबुला सा बनकर रह जाता है और कलल कहलाता है । २

  • गर्भाशय

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कलकल

कलल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • रजोनिवृत्ति के बाद के संगम से स्थापित हुए पहले एक या दो दिन के गर्भ की वह अवस्था जिसमें रज व वीर्य के गर्भाशय में मिलने से एक बुलबुला-सा बन जाता है
  • अभिलाष

    उदाहरण
    . किलकति कालिका कलेजें की कलल करि करिकै अलल भूत भैरो तमकत हैं ।

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा