कलंगी

कलंगी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी
  • देखिए - कलगी

कलंगी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुर्गे़ व मोर के सिर पर की चोटी
  • सिर का एक गहना
  • ऊँची इमारत का शिखर

कलंगी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see कलगी

कलंगी के हिंदी अर्थ

कलँगी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'कलगी'

    उदाहरण
    . कलँगी सड़क सेत गज गाहैं। मालनि जटित मंजु मुकता है।

कलंगी के अवधी अर्थ

कलँगी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पगड़ी के ऊपर निकला हुआ अंश
  • चिड़ियों के सिर पर उठा हुआ भाग, जुल्फ़ी

कलंगी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुकुट में लगे हुए बगला या सुरखाब के पर

    उदाहरण
    . स्वेत जरी सिर पाग लटकि रही कलंगी तामें लाल।

कलंगी के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुछ पक्षियों के सिर पर उठा रोआँ और पंख का गुच्छा
  • मंदिर मकान आदि का शिखर, कंगूरा
  • पक्षियों का पंख जिसे पगड़ी आदि में खोंसते हैं
  • कोई अन्य पंखनुमा वस्तु
  • सिर का एक गहना

कलंगी के मैथिली अर्थ

कलँगी, कलङी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शीर्ष, चूड़ा

Noun, Feminine

  • crest, top-knot.

कलंगी के मालवी अर्थ

कलँगी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोर अथवा मुर्गे़ आदि पक्षियों के सिर की चोटी या फुनगी, कलंगी
  • पगड़ी, टोपी, साफा आदि में लगाया जाने वाला फुनगा, पगड़ी में लगाया जाने वाला एक विशेष शिरोभूषण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा