कलप

कलप के अर्थ :

कलप के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • देखिए : 'कलफ'
  • ब्रह्मा का एक दिन

    उदाहरण
    . कलप सी राति, सो तो सोए न सिराति क्यौं ।


अकर्मक क्रिया

  • विलाप करना, बिलखना

    उदाहरण
    . पल कलप कलपै पिय व्यारो ।

कलप के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्याकुलता, छटपटाहट

    उदाहरण
    . तन बिहवल दुख तलफ, कलप उपजे निज काया ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'कल्प'

    उदाहरण
    . कोटी कलप लगि तुम प्रति प्रति उपकार करौ जो । हे मनहरनी तरुनी उऋन न होउँ तबौ तौ ।

  • बाल रंगने का रासायनिक पदार्थ, कलफ़; माँड़ी

    उदाहरण
    . छूटैमल दाग नाम का कलप लगावै ।

  • ख़िज़ाब
  • बाल रंगने का रासायनिक पदार्थ

कलप के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कलप के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कपड़े को चिकना और कड़ा करने का सज्जी आदि का घोल; खिजाब
  • ब्रह्मा का एक दिन; बहुत लम्बी अवधि

कलप के मैथिली अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • पातर माड़ी जे कपड़ामे कड़ापन अनबा लेल पडै़त अछि

Arabic ; Noun

  • starch used to stiffen clothes.

कलप के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा