कलगा

कलगा के अर्थ :

  • स्रोत - तुर्की

कलगा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मरसे की जाति का एक पौधा, जटाधारी, मयूर

    उदाहरण
    . नैन अलसौंहैं कलगा की जनु पखियाँ।

कलगा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a plant with red flower that grows in rainy season, cockscomb

कलगा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मरसे की तरह का एक पौधा, मुर्गकेश, जटाधारी

    विशेष
    . यह बरसात में उगता है और क्वार कार्तिक में इसके सिर पर कलगी की तरह गुच्छेदार लाल-लाल फूल निकलते हैं। फूल चौड़ा चपटा होता है, जिस पर लाल-लाल रोएँ होते हैं, जो ज्यों-ज्यों ऊपर को जाते हैं, अधिक लाल होते हैं। यह देखने में मुर्गे के चोटी की तरह दिखाई देता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा