kaliyaarii meaning in hindi

कलियारी

कलियारी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कलियारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक विषैला पौधा जिसकी पतियाँ पतली और नुकीली होती हैं और जिसकी जड़ में गाँठें पड़ती हैं

    विशेष
    . इसका फूल नारंगी रंग का अत्यंत सुंदर होता है । फूल झड़ जाने पर मिर्चे के आकार का फल लगाता है, जिसमें तीन धारियाँ होती हैं । पके फल के भीतर लाल छिलके में लिपटे हुए इलायची के दाने के आकार के बीज होते हैं । इसकी जड़ या गाँठ में विष होता है । यह कड़ुई, चरपरी, तीखी, कसैली और गरम होती है तथा कफ, वात, शूल; बवासीर, खुजली, व्रण, सूजन और शोथ के लिये उपकारी है । इससे गर्भपात हो जाता है । इसके पत्ते, फूल और फल से तीखी गंध आती है ।

कलियारी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • औषधि विशेष
  • एक विषैला कन्द

कलियारी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा