kalpitopmaa meaning in hindi

कल्पितोपमा

  • स्रोत - संस्कृत

कल्पितोपमा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का उपमालंकार जिसमें कवि उपमेय के लिये कोई ओक स्वाभाविक उपयुक्त उपमान न मिलने से मनमाना उपमान कल्पित कर लेता है, इसे 'अभूतोपमा' भई कहते हैं, जैसे,— (क) कंकनहार विविध भूषण विधि रचे निज कर मन लाई, — गजमणि माल बीच भ्राजत कहि जाता न पदिक निकाई, जनु उड़गन मंड़ल व रिद पर नवग्रह रची अथाई, —तुलसी (शब्द॰), इसमें गजमुक्ता के हार के बीज में पदिक की शोभा के हेतु उपयुक्त उपनमान न पाकर कवि कल्पना करता है कि मानों मेघों के ऊपर बैठकर नवाग्रह ने अथाई रची है, (ख) राधे मुख ते छुटि अलका लगी पयोधर आया, शशि मंड़ल मेरु सिर लटकी भोगिनी भाय (शब्द॰)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा