कमंडल

कमंडल के अर्थ :

कमंडल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संन्यासियों का जलपात्र

कमंडल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the pot used by mendicants

कमंडल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संन्यासियों का जलपात्र जो ताँबे, पीतल जैसी धातु और मिट्टी, तुमड़ी, लकड़ी तथा दरियाई नारियल आदि का बना होता है, कमंडलु

    उदाहरण
    . ब्रह्म कमंडल मंडन, भव खंडन सुर सरबस।

कमंडल के अंगिका अर्थ

कमण्डल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काठ या नारियल का बना जल पात्र, संन्यासियों का पात्र, तुंबा

कमंडल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साधु संन्यासियों का दरियाई नारियल, तूंबी आदि का बना जल पात्र

कमंडल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साधुओं का दरियाई नारियाल अथवा धातु का बना भिक्षापत्र, भिक्षा पत्र

Noun, Masculine

  • a begging bowl or pot of mendicants, begging pot made of coconut or metal

कमंडल के ब्रज अर्थ

कमंडलु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संन्यासियों का जलपात्र

    उदाहरण
    . विधि के कमंडल की सिद्धि है प्रसिद्ध यही।

कमंडल के मैथिली अर्थ

कमण्डल, कमण्डलु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संन्यासियों का जलपात्र

Noun, Masculine

  • a jug of gourd shell used by mendicants.

अन्य भारतीय भाषाओं में कमंडल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

करमंडल - ਕਰਮੰਡਲ

गुजराती अर्थ :

कमंडळ - કમંડળ

उर्दू अर्थ :

कशकोल - کشکول

कमंडल - کمنڈل

कोंकणी अर्थ :

कमंडल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा