kamar-peTaa meaning in hindi

कमर-पेटा

कमर-पेटा के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मालखंभ की एक कसरत

    विशेष
    . यह दो प्रकार की होती है। एक में तो बेंत कमर में लपेटते और उसके छोर को दोनों अँगूठों को तानकर ऐसा खींचते हैं कि ऐड़ी-चूतड़ के पास लग जाती है और कसरत करने वाला अपनी धड़ नीचे झुकाकर हाथ छोड़ता हुआ झोंका खाता है। दूसरी में पहले मालखंभ पर सीधी पकड़ से चढ़ते हैं। फिर जब पूर्वकाय नीचा होता है, तब कसरत करने वाला एक तरफ की टाँग से मालखंभ को लपेटता और खू़ब दबाता है तथा रियारी की पकड़ करता हुआ बराबर रद्दे देता है।

  • कुश्ती का एक दाँव या पेंच

    विशेष
    . इसमें पहलवान कमर-लपेटा बाँधकर अगला धड़ हाथ समेत पीठ पर उल्टा लटकाता और दूसरी ओर निकालकर बाँएं पैर की जाँघ और पिंडली के बीच फँसाता है फिर बाँएं हाथ के पंजे को विपक्षी के बाँएं हाथ के घुटने के पास भीतर से अड़ाता और दाहिने हाथ से उसके दाहिनी भुजा निकालकर या आगे बढ़ाकर हफ्ते के पेंच से उसे चित करता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा