कमरकोट

कमरकोट के अर्थ :

कमरकोट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • परिखा

Noun

  • boundary wall.

कमरकोट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a parapet, protection wall

कमरकोट के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमर भर या और ऊँची दीवार जो प्रायः किसी और नगरों की चारदीवारियों (परकोटे या शहरपनाह) के ऊपर होती है और जिसमें कँगूरें और छेद होते हैं
  • रक्षा के लिए घेरी हुई दीवार

कमरकोट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गढ के चारो ओर बनी कंगूरेदार भीत जिसमें निशान लगाने के लिए छेद होता है

कमरकोट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा