कमीज़

कमीज़ के अर्थ :

कमीज़ के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का कुर्ता

    विशेष
    . इसमें कली और चौबगले नहीं होते । पीठ पर चुनन, हाथों में कफ और गले में कालर होता है । यह पहिनावा अँगरेजों से लिया गया है ।

  • कुर्ते की तरह का एक पहनावा जिसमें कली और चौबगले नहीं होते

    उदाहरण
    . दर्जी कमीज़ सी रहा है ।

  • धड़ और कमर को ढकनेवाला स्त्रियों का एक पहनावा जो सिर डालकर पहना जाता है
  • आगे से खुला हुआ कुरते की तरह का कालरदार पहनावा
  • एक पहनावा जिसमें कुरते से भिन्न कॉलर और सामने पूरी लंबाई में बटन लगे होते हैं; (शर्ट)
  • कफ़ और कालरदार कुरता
  • कुर्ते की तरह का एक प्रकार का विदेशी पुरुषेय पहनावा जिसमें कली तथा चौबगले नहीं होते परन्तु गले में कालर होता है, आगे से खुला हुआ कुरते की तरह का कालरदार पहनावा, कफ़ और कालरदार कुरता, एक पहनावा जिसमें कुरते से भिन्न कॉलर और सामने पूरी लंबाई में बटन लगे होते हैं; (शर्ट)

कमीज़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a kurta-type foreign dress, shirt, a garment for the upper body made of cotton or a similar fabric, with a collar, sleeves, and buttons down the front
  • a shirt

कमीज़ के कन्नौजी अर्थ

कमीज

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कफ और कालरदार कुर्ता

कमीज़ के गढ़वाली अर्थ

कमीज

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमीज

Noun, Feminine

  • shirt.

कमीज़ के मैथिली अर्थ

कमीज

संज्ञा

  • एक अङरखा

Noun

  • shirt.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा