kamKHaab meaning in braj

कमख़ाब

कमख़ाब के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

कमख़ाब के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक प्रकार का मोटा रेशमी कपड़ा जिस पर कलाबत्तू के बेलबूटे बने होते हैं

कमख़ाब के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का मोटा रंगीन रेशमी कपड़ा, एक प्रकार का बहुमूल्य कपड़ा

    विशेष
    . इस पर कलाबत्तू के बेल बूटे बने होते हैं। यह एकरुखा और दोरुखा दोनों तरह का होता है। इसका थान चार साढ़े चार गज का होता है और बड़े दामों पर बिकता है। यह काशी में बुना जाता है।

  • सिल्क या रेशम के कपड़े पर किया जाने वाला सोने-चाँदी के तारों या कलाबत्तू से बेलबूटाकारी का काम जिसे ज़री का काम भी कहते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा