कमजोरी

कमजोरी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

कमजोरी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निर्बलता, कमजोरी, दुर्बलता

Noun, Feminine

  • weakness.

कमजोरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • weakness, feebleness
  • deficiency
  • debility

कमजोरी के हिंदी अर्थ

कमज़ोरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निर्बलता, दुर्बलता, नाताकती, अशक्तता
  • गुण, योग्यता, तीव्रता या सामान्य अवस्था आदि में कम होने की अवस्था

    उदाहरण
    . यूरोपी बाजारों से मिल रहे कमजोरी के समाचारों के कारण भारतीय बाजार में भी मंदी छा गई है ।

  • बल या शक्ति न होने या बहुत कम होने की अवस्था या भाव

    उदाहरण
    . कमजोरी के कारण महेश से चला नहीं जाता ।

  • बीमारी की वजह से होने वाली कमजोरी

    उदाहरण
    . उसकी कमजोरी का कारण अतिसार है ।

  • वह जो किसी व्यक्ति के लिए सबसे प्रिय हो और जिसके लिए वह कोई भी काम करने को तैयार हो

    उदाहरण
    . उसकी बेटी ही उसकी कमजोरी है । . शराब ही उसकी कमजोरी है ।

कमजोरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमी ताकतजहीन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा