kanaagat meaning in garhwali
कनागत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कन्या राशि में स्थित सूर्य वाला माह, आश्विन, पितृ पक्ष जिसमें पितरों को श्राद्ध दिया जाता है
Noun, Masculine
- dark half month of Ashwin in which Hindus pay homage to their ancestors
कनागत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अश्विन (क्वार) के महीने का अँधेरा पाख या कृष्णपक्ष जिसमें हिंदू अपने पितरों का श्राद्ध करते हैं, पितृपक्ष
विशेष
. प्राय: यह पक्ष उस समय पड़ता है जब सूर्य कन्या राशि में जाते हैं। इसी से 'कन्यागत' नाम पड़ा। इस समय श्राद्धादि पितृकर्म करना अच्छा समझा जाता है।उदाहरण
. आय कनागत फूले काँस। बाह्मन कूदें सौ सौ बाँस। - श्राद्ध
कनागत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पितृपक्ष
कनागत के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आश्विन (क्वार) मास का कृष्णपक्ष जिसमें पितरों का श्राद्ध किया जाता है
कनागत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा