कनाई

कनाई के अर्थ :

कनाई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वृक्ष अथवा पौधे की पतली शाखा
  • कोपल ; अनाज का डंठल

    उदाहरण
    . नाज की कनाई जैसे करेजे खगति है ।

  • रस्सी के वह दोनों भाग जिन्हें मिलाकर पशु को बांधते हैं

पुल्लिंग

  • आल्हा की किसी घटना का वर्णन

कनाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the thine branch of the tree, twig, sprig
  • the snare at the end of the rope in which the cattle are strangled

कनाई के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वृक्ष या पौधे की पतली डाल या शाखा, कोंपल
  • कल्ला , टहनी
  • पगहे के गेराँव के वे दोनों भाग जिन्हें मिलाकर जानवर बाँधे जाते हैं
  • आल्हा की कीसी एक घटना का वर्णन

कनाई से संबंधित मुहावरे

  • कनाई काटना

    रास्ता काटकर दूसरे रास्ते निकल जाना, सामना बचाकर दूसरा रास्ता पकड़ना

कनाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कनइया, पतली शाखा, टहनी

कनाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रीकृष्ण, बच्चों के नाल की जड़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा