कनफटा

कनफटा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कनफटा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोरखनाथ के अनुयायी योगी जो कानों को फड़वाकर उनमें बिल्लोर, मिट्टी, लकड़ी आदि की मुद्राएँ पहनते हैं

    उदाहरण
    . गोरखपंथी कनफटे भी कहलाते हैं । . पंडित ज्ञानी चतुर जरै कनफटा उदासी ।

कनफटा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

कनफटा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • वह साधु जिसके कान फाड़ दिये गये हों; ऐसे साधु कुछ कबीरपंथी और कुछ गोरख-नाथ के अनुयायी होते हैं

कनफटा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गोरखनाथी पंथ का साधु विशेष, जो कानों को फड़वाकर उसमें बिल्लौर मिट्टी आदि की मुद्राएँ धारण करते हैं
  • साँप-बिच्छू पकड़ने वाले

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा