कंद

कंद के अर्थ :

कंद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an esculent tuber-root
  • sugar candy
  • an edible root (radish, etc.)

कंद के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जड़ जो गूदेदार और बिना रेशे की हो , जैसे—सूरन, मूली, शकरकंद इत्यादि
  • सूरन , ओल काँद

    उदाहरण
    . चार सवा सेर कंद मँगाओ । आठ अंश नरियर लै आओ ।

  • बादल , घन

    उदाहरण
    . यज्ञोपवीत विचित्र हेममय मुत्तामाल उरसि मोहि भाई । कंद तडित बिच ज्यों सुरपति धनु निकट बलाक पाँति चलि आई ।

  • तेरह अक्षरों का एक वर्णवत जिसके प्रत्येक चरण में चार यगण और अंत में एक लघु वर्ण होता हे (य य य य ल ) , जैसे,—हरे राम हे राम हे राम हे राम , करो मो हिये में सदा आपनो धाम , —(शब्द॰)
  • गूदेदार और बिना रेशे की जड़

    उदाहरण
    . प्राचीन काल में ऋषि-मुनि कंद,फल आदि खाकर जीवन यापन करते थे ।

  • छप्पय छंद के इकहत्तर भेदों में से एक

    उदाहरण
    . उनके द्वारा लिखित कंद प्रसिद्ध हैं ।

  • तेरह अक्षरों का एक वर्णवृत्त

    उदाहरण
    . कंद के प्रत्येक चरण में चार यगण तथा एक लघु होता है ।

  • छप्पय छंद के ७१ भेदों में से एक जिसमें ४२ गुरु ६८ लघु, ११० वर्ण और १५२ मात्राएँ, अथवा ४२ गुरू ६४ लघु , १०६ वर्ण और १४८मात्राएँ होती हैं
  • योनि का एक रोग

    उदाहरण
    . वह कंद से पीड़ित है ।

  • योनि का एक रोग जिसमें बतौरी कीं तरह गाँठ बाहर निकल आती है
  • साफ करके जमाई हुई दानेदार या रवेदार चीनी जो शक्कर के दानों से बड़ी होती है
  • शोय , सूजन
  • गाँठ
  • लहसुन

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जमाई हुई चीनी , मिस्री

    उदाहरण
    . हक में आशिक के तुझल बाँका बचन । कंद है नेशकर है शक्कर है ।

  • सफ़ेद शक्कर, जमाई हुई चीनी, मिस्री
  • साफ करके जमाई हुई दानेदार या रवेदार चीनी जो शक्कर के दानों से बड़ी होती है
  • शक्कर, खांड, चीनी
  • (उस्ता रन) निहायत शीरीं

कंद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कंद के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • कई पौधों की प्रायः मीठी जड़ें जो फलाहार के रूप में खाई जाती हैं

कंद के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मीठी जड़ें जो फलाहार के रूप में खायी जाती हैं

कंद के कुमाउँनी अर्थ

कँद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाँठदार या गूदेदार जड़-कंदमूल फलाहार के लिए जो जड़ भून या उबालकर खाई जाती है, अरबी, तोरड़, जमीकन्द, गडेरी आदि, कंध-दे० कंत

कंद के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौधे की गूदेदार गाँठ जो भूमि के अन्दर उगती है, गूदेदार और बिना रेशे की जड़, जैसे अदरख, आलू, शकरकंद, तैडु आदि

Noun, Masculine

  • a bulbous root, an esculent tuber-root such as garlic, potato, sweet potato.

कंद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौधों का वह गूदेदार और बिना रेशों का तना जो जमीन पर फैला हुआ और छिपा हुआ प्रायः खाने के काम आता है, गूदेदार जड़

कंद के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • नाश करना , मारना

कंद के मैथिली अर्थ

कन्द

  • bulbous root, tuber.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा