ka.ndhaavar meaning in hindi

कँधावर

  • स्रोत - हिंदी

कँधावर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह चादर या दुपट्टा जो कंधे पर डाला जाता है

    विशेष
    . विवाह आदि में कपड़े पहनाकर ऊपर से एक दुपट्टा ऐसा डालते हैं कि इसका एक पल्ला बाएँ कंधे पर रहता है और दूसरा छोर पीछे होकर दाहिने हाथ की बग़ल से होता हुआ फिर बाएँ कंधे पर आ पड़ता है। इसे कँधावर कहते हैं।

    उदाहरण
    . कुर्ते-पायजामे के साथ कँधावर डालने का रिवाज है।

  • जूए का वह भाग, जो गाड़ी, हल आदि में जोते जाने वाले बैलों के कंधे पर रखा जाता है

    उदाहरण
    . कँधावर से बैलों के कंधों पर निशान पड़ गए हैं।

  • हुड्डक या ताशे (वाद्ययंत्र) की वह रस्सी जिससे उसे गले में लटकाकर बजाते हैं

    उदाहरण
    . उसने अपने चश्मे को गले में लटकाने के लिए एक कँधावर ख़रीदी।

कँधावर से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा