kanDii meaning in english
कंडी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a basket
- a scrap of dry cow-dung
कंडी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा कंडा, गोहरी, उपली, गोबर के छोटे-छोटे कंडे; पथकनी
- सूखा मल, गोटा, सुद्द
-
वह पात्र जिसमें कंडी जलाई जाय, अँगीठी
उदाहरण
. दोनों बच्चे मुश्की और हफजा कंडी (अँगीठी) को घेरकर बैठे रहे ।
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पीठ पर बाँधी जानेवाली वह टोकरी जिसमें बैठकर या सामान लादकर लोग बदरीनाथ, हिमालय पहाड़ पर यात्रा करते हैं
कंडी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकंडी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकंडी के अवधी अर्थ
स्त्रीलिंग
- गोबर का छोटा टुकड़ा
कंडी के गढ़वाली अर्थ
कंड्डो
संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथ या पीठ पर सामान ढोने के लिये बेत या बांस से बनी हुई टोकरी
Noun, Masculine
- a basket made of reed or bamboo sticks to carry loads on the back.
कंडी के बुंदेली अर्थ
कण्डी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जलाने का छोटा कंडा,
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खेतों या जंगलों में प्राकृतिक अवस्था में पड़ा गोबर
कंडी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- छोटा कंडा, उपली ; सूखा मल
स्त्रीलिंग
- बाँस की गहरी गोल टोकरी जिसमें ऊपर उठाने को गोलाकार बाँस की खप्पच लगी होती है
कंडी के मगही अर्थ
संज्ञा
- पतला या छोटा कंडा; लकड़ी का बरोगा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा