kanDii meaning in bundeli
कण्डी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जलाने का छोटा कंडा,
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खेतों या जंगलों में प्राकृतिक अवस्था में पड़ा गोबर
कण्डी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a basket
- a scrap of dry cow-dung
कण्डी के हिंदी अर्थ
कंडी
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा कंडा, गोहरी, उपली, गोबर के छोटे-छोटे कंडे; पथकनी
- सूखा मल, गोटा, सुद्द
-
वह पात्र जिसमें कंडी जलाई जाय, अँगीठी
उदाहरण
. दोनों बच्चे मुश्की और हफजा कंडी (अँगीठी) को घेरकर बैठे रहे ।
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पीठ पर बाँधी जानेवाली वह टोकरी जिसमें बैठकर या सामान लादकर लोग बदरीनाथ, हिमालय पहाड़ पर यात्रा करते हैं
कण्डी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकण्डी के अवधी अर्थ
कंडी
स्त्रीलिंग
- गोबर का छोटा टुकड़ा
कण्डी के गढ़वाली अर्थ
कंडी, कंड्डो
संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथ या पीठ पर सामान ढोने के लिये बेत या बांस से बनी हुई टोकरी
Noun, Masculine
- a basket made of reed or bamboo sticks to carry loads on the back.
कण्डी के ब्रज अर्थ
कंडी
स्त्रीलिंग
- छोटा कंडा, उपली ; सूखा मल
स्त्रीलिंग
- बाँस की गहरी गोल टोकरी जिसमें ऊपर उठाने को गोलाकार बाँस की खप्पच लगी होती है
कण्डी के मगही अर्थ
कंडी
संज्ञा
- पतला या छोटा कंडा; लकड़ी का बरोगा
कंडी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा