kangaaruu meaning in hindi
कंगारू के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का जानवर या जंतु जो ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है
विशेष
. इसकी मादा के पेट में एक बहिर्मुखी थैली होती है जिसमें अपने बच्चे को रखकर वह चलती है। यह ऑस्ट्रेलिया, न्यूगिनी आदि टापुओं में होता है। इसकी कई जातियाँ होती हैं। बड़ी जाति का कंगारू 6, 7 फुट लंबा होता है। मादा नर से छोटी होती है और उनकी नाभि के पास एक थैली होती है। जिसमें वह कभी अपने बच्चों को छिपाए रहती है। कंगारू की पिछली टाँगें लम्बी और अगली बिलकुल छोटी और निकम्मी होती हैं। इसकी पूँछ लंबी और मोटी होती है। पैरों में पंजे होते हैं। गर्दन पतली कान लंबे और मुँह खरगोश की तरह होता है। यह ख़ाकी रंग का होता है पर अगला हिस्सा कुछ स्याही लिए हुए और पिछला पीलापन लिए होता है। इसका आगे का धड़ पतला और निर्बल और पीछे का मोटा और दृढ़ होता है। यह 15 से 20 फुट तक की लंबी छलाँग मारता है और बहुत डरपोक होता है। ऑस्ट्रेलिया वाले इसका शिकार करते हैं। - (लाक्षणिक) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम व खिलाड़ियों के लिए प्रयुक्त संबोधन
कंगारू के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकंगारू के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a kangaroo
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा