ka.nghii meaning in hindi
कंघी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा कंघा
-
जुलाहों का एक औजार
विशेष
. यह बाँस की तीलियों का बनता है । पतली, गज डेढ़ गज लंबी दो तीलियाँ चार से आठ अंगुल के फासले पर आमने सामने रखी जाती हैं । इनपर बहुत सी छोटी छोटी तथा बहुत पतली और चिकनी तीलियाँ होती हैं जो इतनी सटाकर बाँधी जाती हैं कि उनके बीच एक तागा निकल सके । करघे में पहले ताने का एक एक तार इन आड़ो पतली तीलियों के बीच से निकाला जाता है । बाना बुनते समय इसे जोलाहे राछ के पहले रखते हैं । ताने में प्रत्येक बाना बुनने पर बाने को गँसने के लिए कंघी को अपनी आर खींचते हैं जिससे बाने सीधे और बराबर बुने जाते हैं । बय । बौला । बैसर । ३ -
एक पौधे का नाम
विशेष
. यह पाँच छह फुट ऊँचा होता है इसकी पत्तियाँ पान के आकार की पर अधिक नुकीला होती हैं और उनके कोर दंदानेदार होते हैं । पत्तियों का रंग भूरापन लिए हलका हरा होता है । फूल पीले पीले होते हैं । फूलों के झड़ जाने पर मुकुट के आकार के ढेंढ़ लगते हैं जिनमें खड़ी खड़ी कमरखी या कँगनी होती है । पत्तों और फलों पर छोटे छोटे घने नरम रोएँ होते हैं जो छूने में मखमल की तरह मुलायम होते हैं । फल पक जाने पर एक एक कमरखी के बीच कई कई काले दाने निकलते हैं । इसकी छाल की रेशे मजबूत होते हैं । इसकी जड़, पत्तियाँ और बीज सब दवा के काम में आते हैं । वैद्यक में इसको वृष्य और ठंडा माना है । संस्कृत में इसे अतिबला कहते हैं ।
कंघी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकंघी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकंघी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकंघी से संबंधित मुहावरे
कंघी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे० कंइल
कंघी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कंघी, बाल संवारने का उपकरण
Noun, Feminine
- comb.
कंघी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सींग आदि का बना हुआ लंबे लंबे दांतों वाला एक उपकरण जिससे सिर के बाल झाड़े तथा संवारे जाते है
कंघी के ब्रज अर्थ
कङ्घी
पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- दोनों ओर दाँते वाली छोटी पतली कंघी
- गज़, डेढ़ गज़ व लम्बी बाँस की तीलियों का बना हुआ जुलाहों का औजार-विशेष
- पान के आकार वाली पत्तियों का ५ या ६ गज ऊँचा पौधा-विशेष
कंघी के मगही अर्थ
संज्ञा
- छोटा कंघा; दे. 'ककही'
कंघी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- ककबा
Noun
- comb.
कंघी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- छोटी कंघी, बाल सँवारने का उपकरण।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा