kanishThaa meaning in hindi
कनिष्ठा के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
बहुत छोटी, सबसे छोटी
उदाहरण
. कनिष्ठा भगिनी। -
हीन, निकृष्ट, नीच
उदाहरण
. कनिष्ठा की बातों पर विशेष ध्यान नहीं देना चाहिए।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
दो या कई पत्नियों में से वह जो सबसे छोटी हो अथवा सबके बाद में ब्याही गई हो
उदाहरण
. राजा ने पटरानी के कहने से कनिष्ठा को घर से निकाल दिया। -
हाथ की पाँचों अंगुलियों में से सबसे छोटी उँगली, छिगुनी, कनगुरी
उदाहरण
. उसके हाथ की कनिष्ठा उँगली में मोती की अँगूठी शोभायमान है। -
नायिकाभेद के अनुसार दो या अधिक स्त्रियों में वह स्त्री जिस पर पति का प्रेम कम हो
उदाहरण
. राजा के लिए बुढ़ापे में पटरानी ही कनिष्ठा हो गई। -
एक देवी जिसकी पूजा भाद्रपद शुक्ल पक्ष में ज्येष्ठ नक्षत्र में की जाती है
उदाहरण
. ज्येष्ठ गौरी के साथ कनिष्ठा की भी पूजा होती है। -
वह लक्ष्मी जो समुद्र मंथन के समय निकली थी
उदाहरण
. कहीं-कहीं पर उल्लेख मिलता है कि कनिष्ठा ही विष्णु से विवाह के उपरांत ज्येष्ठा हो गई। -
कनिष्ठ या छोटे भाई की स्त्री
उदाहरण
. हमारी कनिष्ठा मायके गई हुई है।
कनिष्ठा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकनिष्ठा के ब्रज अर्थ
विशेषण
- सबसे छोटी, निकृष्ट, नीच
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नायिका भेद के मतानुसार कई स्त्रियों में से वह स्त्री जिसे पति कम चाहता हो
- कई पत्नियों में से वह पत्नी जो सबसे छोटी हो अथवा सब के बाद में ब्याही गई हो
- देखिए : 'कनिष्ठिका'
कनिष्ठा के मैथिली अर्थ
कनिष्ठिका
संज्ञा
- कनगुरिआ आङुर
Noun
- little finger.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा