कंक

कंक के अर्थ :

कंक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मांसा- हारी पक्षी जिसके पंख बाणों में लगाए जाते थे , सफेद चील , काँक

    उदाहरण
    . खग, कंक, काक, शृगाल । कट कटहि कठिन कराल ।

  • एक प्रकार का आम जो बहुत बड़ा होता है
  • यम
  • क्षत्रिय
  • युद्धिष्ठिर का उस समय का कल्पित नाम जब वे ब्राह्मण बनकर गुप्त भाव से विराट के यहाँ रहे थे
  • एक महारथी यादव जो वसुदेव का भाई था
  • कंस के एक भाई का नाम
  • एक देश का नाम , —बृ॰ सं॰, पृ॰ ८३ ९
  • एक प्रकार के केतु जो वरुण देवता के पुत्र जाते हैं

    विशेष
    . ये संख्या में ३२ हैं और इनकी आकृति बाँस की जड़ के गुच्छे की सी है । ये अशुभ माने जाते हैं । १०

  • बगाल
  • शरीर

    उदाहरण
    . विषिकंत वीर अत्यंत बंक । जिन पिष्षि कंक अनसंक संक ।

  • युद्ध

    उदाहरण
    . करि कंक संक आसुरनि डर ।

  • तीक्ष्ण लोहा
  • वृक्षविशेष (को॰)
  • एक प्रकार का आम (को॰)
  • मिथ्या ब्राह्मण , अब्राह्मण होते हुए अपने को ब्राह्मण कहनेवाला व्यक्ति (को॰)
  • द्वीप
  • विभागों में से एक (को॰)

कंक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कंक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मांसाहारी पक्षी, 2. युधिष्ठिर का एक छद्म नाम, 3. कंस का भाई

Noun, Masculine

  • a predatory bird; a pseudo name of Yudhishthir; the brother of Kans.

कंक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सफ़ेद रंग की चील, बगुला

कंक के ब्रज अर्थ

कङ्क

पुल्लिंग

  • एक मांसाहारी पक्षी , सफेद चील , कॉक; बड़ा आम ; क्षत्रिय ; यम
  • युधिष्ठर का एक नाम, जो विराट के यहाँ ब्राह्मण बनने पर रखा था; महारथी यादव, यह वसुदेव का भाई था; एक प्रकार के केतु यह वरुण के ३२ पुत्रों में से एक थे, ये प्रायः अशुभ होते हैं, ८. बगुला

कंक के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • नकली या बना हुआ ब्राह्मण; नकल बनाकर भीख मांगने वाला व्यक्ति

विशेषण

  • कंगाल, दरिद्र

कंक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पक्षीक पाँखिक डॉट जकर ककबा बनैत अछि; (लाक्ष) बहुत दुबर-पातर

Noun

  • quill/rib of feather, (fig) very lean and thin, lanky.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा