kankanaanaa meaning in hindi
कनकनाना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- कान खड़ा करना, चौकन्ना होना, जैसे,—पैर की आहट पाते ही हिरन कनक- नाकर खड़ा हुआ
- गनगनाना, रोमांचित होना
- सूरन, अरवी आदि वस्तुओं के स्पर्श से मुँह हाथ आदि अंगों में एक प्रकार की वेदना या चुनचुनाहट प्रतीत होना, चुनचुनाना, जैसे,—सूरन खाने से गला कनकनाता है
- चुनचुनाना या कनकनाहट उत्पन्न करना, गला काटना, जैसे,—वासुकी सूरन बहुत कनकनाता है
- अरुचिकर लगना, नागवार मालूम होना, जैसे,—हमारी बातें तुम्हें बहुत कनकनाती हैं
- किसी पदार्थ विशेष के स्पर्श से शरीर में खुजली या चुनचुनाहट होना
कनकनाना के बुंदेली अर्थ
अकर्मक क्रिया
- जलन के साथ चुभने की पीड़ा होना, चुन चुनाना
कनकनाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा