kankanaanaa meaning in bundeli
कनकनाना के बुंदेली अर्थ
अकर्मक क्रिया
- जलन के साथ चुभने की पीड़ा होना, चुन चुनाना
कनकनाना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- कान खड़ा करना, चौकन्ना होना, जैसे,—पैर की आहट पाते ही हिरन कनक- नाकर खड़ा हुआ
- गनगनाना, रोमांचित होना
- सूरन, अरवी आदि वस्तुओं के स्पर्श से मुँह हाथ आदि अंगों में एक प्रकार की वेदना या चुनचुनाहट प्रतीत होना, चुनचुनाना, जैसे,—सूरन खाने से गला कनकनाता है
- चुनचुनाना या कनकनाहट उत्पन्न करना, गला काटना, जैसे,—वासुकी सूरन बहुत कनकनाता है
- अरुचिकर लगना, नागवार मालूम होना, जैसे,—हमारी बातें तुम्हें बहुत कनकनाती हैं
- किसी पदार्थ विशेष के स्पर्श से शरीर में खुजली या चुनचुनाहट होना
कनकनाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा