kannaa meaning in awadhi
कन्ना के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- कीड़ा लगा हुआ (फल, गन्ना आदि)
कन्ना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- edge, border
- that part of the kite to which the string is tied
कन्ना के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- चावल का कन
- वनस्पति का एक रोग जिससे उसकी लकड़ी तथा फल आदि में कीड़े पड़ जाते हैं, लकड़ी या फल खोखले होकर तथा सड़कर बेकाम हो जाते हैं
- चावल की धल जो चावल के घिसने या छोटे छोटे कणों के चूर्ण हो जाने पर चावल में मिली रह जाती है
- पतंग का वह डोरा जिसका एक छोर काँप और ठंड्ढ़े के मेल पर और दूसरा पुछल्ले के कुछ ऊपर बाँधा जाता है , इस तागे के ठीक बीच में उड़ानेवाली डोर बाँधी जाती है
- चावल के बहुत छोटे टुकड़े
- पतंग का छेद जिसमें कन्ना बाँधा जाता है
- किनारा, छोर, कोर, औंठ
- पौधों में लगने वाला एक रोग
- जूते के पंजे का किनारा , जैसे,—मेरे जूते का कन्ना निकल गया
- कोल्हू की कातर के एक छोर के दोनों ओर लगी हुई लकड़ियाँ जो कोल्हू से भिड़ी रहती है और उससे रगड़ खाती हुई घूमती हैं , इन लकड़ियों में एक छोटी और दूसरी बड़ी होती है
विशेषण, स्त्रीलिंग
- जिसमें कन्ना लगा हो, काना, जैसे,—कन्ना भंटा, कन्नी ईख
कन्ना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकन्ना से संबंधित मुहावरे
कन्ना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चावल की कनी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का घास इसका साग भी खाया जाता है
कन्ना के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पतंग की काँप में दो जगह बँधा हुआ डोरा जिसमें बीचों-बीच उठाने की डोर बाँधी जाती है, किनारा, छोर, चावल का कण
कन्ना के बुंदेली अर्थ
कंना
संज्ञा, पुल्लिंग
- चकिया का कोला
संज्ञा, पुल्लिंग
- पतंग को छेद कर त्रिकोणाकृति में धागा बांधा जाता है
कन्ना के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पतंग की कॉप में दो जगह बँधा हुआ डोरा जिसके बीचों-बीच उठाने की डोर बाँधी जाती है
- किनारा, कोर ; चावल का कण ; वनस्पतियों का एक रंग
विशेषण
- काना
कन्ना के मगही अर्थ
देशज ; संज्ञा
- खेत में उगने वाली एक पशु खाद्य घास, केना; पतंग का कांप और पुछल्ले में बंधा डोरा
कन्ना के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- खेलमे बैमानी
- एक लता जकर साग होइछ
- कड़ाहीक कड़ी
- गुट्ठी/तराजूम सन्तुलनार्थ संलग्न कएल भार
Noun
- foul play.
- a creeper.
- ring handle of boiler.
- counter poise.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा