कन्नी

कन्नी के अर्थ :

कन्नी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कणिका
  • दे. कनखी

Noun

  • small particle, grit.

कन्नी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • border
  • the ends of a kite, edge
  • trowel

कन्नी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पतंग या कनकौए के दोनों ओर के किनारे

    विशेष
    . इस प्रकार उड़ने से पतंग बढ़ नहीं सकती । २

  • वह धज्जी जो पतंग की कन्नी में इसलिए बाँधी जाती है कि उसका वजन बराबर हो जाय और वह सीसी उड़े
  • किनारा , हाशिया , कोर
  • धोती चद्दर आदि का किनारा , हाशिया , जैसे, लाल कन्नी की धोती

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेड़ों का नया कल्ला, कोपल
  • राजगीरों का एक औजार जिससे वे दीवार पर गारा पन्ना लगाते हैं, करनी
  • तमाकू के वे छोटे छोटे पत्ते या कल्ले जो पत्तों के काट लेने पर फिर से निकलते है, ये अच्छे नहीं होते
  • हेंगे या पटैल के खींचने के लिये रस्सियों की मुद्धी में लगी हुई खूँटी जिसे हेंगे के सूराख में फँसाते हैं

हिंदी ; विशेषण

  • कान की

    उदाहरण
    . सुरति सिमृति दुइ कन्नी मुंदा ।

कन्नी से संबंधित मुहावरे

कन्नी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पतंग की डोरी का वह भाग जो इसके बीच में बंधा होता है, किनारा, चावल की कन्नी

विशेषण

  • वह डाली जिसमें कली आ रही हो, कतराकर भाग जाना, बहाना करना

कन्नी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • औज़ार जिससे राज काम करते हैं

कन्नी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कर्म, करतूत
  • किनारा, कोर, पतंग का किनारा. 2. वह औजार जिससे राजगीर गारा लगाता है, पलस्तर करता है. 3. करनी, करम

कन्नी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीवाल जोड़ने का एक औजार, गोंद

कन्नी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • करनी, करतूत, कमाई, पतंग को संतुलित करने के लिये उसके दायें या बायें कोने पर बांधा जाने वाला चिथड़ा, धजी, मिट्टी या सीमेंट की छाप करने के काम आने वाला लोहे का औजार,

कन्नी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • कोंपल , नया कल्ला
  • राजगीरों का एक औज़ार

कन्नी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'कन्ना'; किनारा, छोर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा