कंटर

कंटर के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

कंटर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शीशे की बनी हुई सुंदर सुराही जिसमें शराब और सुगंध आदि पदार्थ रखे जाते हैं, यह अच्छे शीशे की होती है, इसपर बेल बूटे भी होते हैं, इसकी डाट शीशे की होती है, कराबा
  • चौडे मुँह की शीशी या बोतल
  • कनस्टर (बोल॰)

कंटर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

कंटर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डब्बा

कंटर के कन्नौजी अर्थ

कंटरु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काँच का बर्तन, शीशे की सुराही जो शराब या गुलाब जल आदि रखने के काम आती है

कंटर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कनस्तर, अंग्रेजी 'कन्टेनर' का सरलीकरण

कंटर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कनस्तर, तरल पदार्थ रखने के लिए टिन का बड़ा पात्र

Noun, Masculine

  • canister.

कंटर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • द्रव पदार्थ रखने का टीन आदि का चौकोर पात्र

कंटर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तेल आदिक धातुपात्र, टीन

Noun

  • tin,splone used for containing kerosene oil etc.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा