कँटिया

कँटिया के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कँटिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी कील, काँटी

    उदाहरण
    . दरवाजे़ पर एक कँटिया ठोक दो।

  • मछली मारने की पतली नोकदार अँकुसी, मछली फँसाने वाली बंसी

    उदाहरण
    . मछली पकड़ने के लिए मोहन ने कँटिया में चारा लगाया।

  • किसी प्रकार की अँकुसी जिससे वस्तुएँ फँसाई या उलझाई जाएँ, कोई चीज़ फँसाने या टाँगने आदि के लिए बना हुआ लोहे आदि का टेढ़ा काँटा

    उदाहरण
    . उसने गिरे हुए कपड़े को अँकुसी से उठाया।

  • एक प्रकार का गहना जो सिर पर पहना जाता है

    उदाहरण
    . शीला ने सिर पर कँटिया पहन रखी है।

  • अँकुसियों का गुच्छा जिससे कुएँ में गिरी हुई चीजे़ं गगरा, बाल्टी, रस्सा आदि निकलते हैं
  • इमली की वे छोटी फलियाँ जिनमें बीज न पड़े हों

कँटिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a fishing hook
  • a small nail

कँटिया के बुंदेली अर्थ

कंटिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक छोटी कील
  • तौलने का छोटा काँटा
  • मछली मारने का यंत्र

कँटिया के भोजपुरी अर्थ

कंटिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लंबी गरदन वाला मिट्टी का पात्र, सुराही

    उदाहरण
    . कंटिया में तेल या घी रखल जाला।

Noun, Feminine

  • long- necked clay carafe, surahi

कँटिया के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा