kaph meaning in awadhi
कफ के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दुर्दशा करना या होना, तंग करना या होना
- खाँसने पर भीतर से निकलने वाला सफे़द मैल
कफ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- phlegm, mucus
कफ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
लेई की तरह गाढ़ा और लसीला वह तरल पदार्थ जो खाँसने या थूकने से मुँह से बाहर आता है तथा नाक से भी निकलता है, श्लेष्मा, बलगम
उदाहरण
. वह जब भी खाँसता है उसके मुँह से कफ निकलता है। -
वैद्यक के अनुसार शरीर के अंदर की एक धातु जो आमाशय, हृदय, कंठ, सिर और संधियों में रहती है, इनके नाम क्रमशः ये हैं—क्लेदन, अवलंबन, रसन, स्नेहन और श्लेष्मा
विशेष
. इन स्थानों में रहने वाले कफ का स्थान क्रमशः क्लेदन, अवलंबन, रसन और श्लेष्मा है। आधुनिक पाश्चात्य मत से इसका स्थान साँस लेने की नलियाँ और आमाशय है। कफ कुपित होने से दोषों में गिना जाता है।
कफ के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बलगम
- शरीर के भीतर की धातु
कफ के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खाँसने पर भीतर से निकलने वाला सफे़द मैल
कफ के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खाँसी में निकलने वाला पदार्थ, बलगम
कफ के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खाँसी जुखाम में गले से निकलने वाला गाढ़ा पदार्थ, बलगम
Noun, Masculine
- phlegm, mucus
कफ के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खाँसी का बलगम, शरीर के त्रिदोषों में से एक दोष
कफ के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खँखार, बलगम, थूक
- शरीर की तीन धातुओं (कफ, पित्त, वायु) में एक प्रधान धातु
कफ के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- श्लेष्मा
Noun, Masculine
- phlegm
कफ के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बलगम, श्लेष्मा
कफ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा