kapotvritti meaning in braj

कपोतवृत्ति

कपोतवृत्ति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - कपोतकवृत्ति

कपोतवृत्ति के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • संचयरहित वृत्ति , नित्य कमाना नित्य खाना
  • कष्ट में चुप रहना, केवल हर्ष में बोलना , दूसरों के किये अत्याचार को चुपचाप सहना

कपोतवृत्ति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • संचयहिन वृत्ति, रोज कमाना रोज खाना
  • रोज कमाने और रोज खाने की क्रिया

    उदाहरण
    . अधिकतर मज़दूरों की कपोतवृत्ति ही होती है।

  • जो कुछ मिले वह सब तुरंत ख़र्च कर डालने की वृत्ति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा