कपूत

कपूत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कपूत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पुत्र जो अपने कुलधर्म के विरुद्ध आचरण करे, बुरी चाल चालन का पुत्र, बुरा लड़का

    उदाहरण
    . राम नाम ललित ललाम कियो लाखन को बड़ो कूर कायर कपूत कौड़ी आध को । तुलसी (शब्द॰) ।

कपूत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an unworthy or wicked son, an undutiful son

कपूत के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नालायक पुत्र; योग्य पिता का अयोग्य पुत्र

कपूत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुपुत्र, बुरे आचरण वाला पुत्र

कपूत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुपुत्र, कुपुत भी प्रयुक्त

कपूत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुपुत्र, कुपूत, कुल-कंलक

Noun, Masculine

  • unworthy son, a bad son.

कपूत के बुंदेली अर्थ

  • ब्रहमा, विष्णु, सूर्य, कामदेव, किरण, रूद्र, मन, काल, शरीर, धन प्रकाश, शब्द आदि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुपुत्र, बुरे आचरण वाला पुत्र,

कपूत के ब्रज अर्थ

कुपूत

पुल्लिंग

  • कुपुत्र , बुरा पुत्र

    उदाहरण
    . बेधै मन कों कपूत पिता-मोह-मयो ना ।

कपूत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • स्त्री. कपूती (उप कु + पुत्र); कुपुत्र, नालायक लड़का

कपूत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कुपुत्र

Noun

  • unworthy son.

अन्य भारतीय भाषाओं में कपूत के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कपूत - ਕਪੂਤ

गुजराती अर्थ :

कपूत - કપૂત

उर्दू अर्थ :

कपूत - کپوت

कोंकणी अर्थ :

नालायक पूत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा