karaa.nkul meaning in hindi

कराँकुल

कराँकुल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कराँकुल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी के किनारे की एक बड़ी चिड़िया , कूंज , पनकुकड़ी , क्रौंच

    विशेष
    . इस चिड़िया के झुंड़ ठंड़े पहाड़ो देशों से जाड़े के दिनों में आते हैं । यह 'कर्र कर्र' शब्द करती हुई पंक्ति बाँधकर आकाश में उड़ती है । इसका रंग स्याही और कुछ सुर्खी लिए हुए भूरा होता है और इसकी गरदन के नीचे का भाग सफेद होता है । यद्यपि संस्कृत कोषों में 'कलांकुर' और 'क्रौंच' दोनों एक नहीं माने गए हैं तथापि अधिकांश लोग 'कराँकुल' को ही 'क्रौंच' पक्षी मानते हैं ।

    उदाहरण
    . तहँ विचरत बन मँह मुनिराई । युगल कराँकुल परे दिखाई । . तहँ तमसा के विपुल पुलिन में लख्यो कराँकुल जोरा । बिहरत मिथुन भाव मँह अति रत करत मनोहर शोरा ।

कराँकुल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कराँकुल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पानी के तट पर रहने वाला एक बड़ा पक्षी , कूँज

कराँकुल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा