करदा

करदा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

करदा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न में मिली हुई मिट्टी इत्यादि

करदा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिक्री की वस्तु में मिला हुआ कूड़ा करकट या खूदखाद , जैसे, अनाज में धूल, बरतन में लगी हुई लाख , जैसे,—अनाज में से इतना तो करदा गया , क्रि॰ प्र॰—जाना , —निकलना
  • किसी वस्तु के बिकने के समय उसमें मिले हुए कूड़े करकट का कुछ दाम कम करके या माल अधिक देकर पूरी करना , क्रि॰ प्र॰—काटना , —देना
  • दाम में वह कमी जो किसी वस्तु बिकने के समय उसमें मिले कूड़े करकट आदि का वजन निकाल देने के कारण की जाय , धड़ा , कटौती , क्रि॰ प्र॰—कटना , —काटना , —देना
  • पुरानी वस्तुओं को नई वस्तुओं से बदलने में जो और धन ऊपर से दिया जाय , बदलाई , बट्टा , फेरवट , बाध

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग प्रायः बरतनों को बदलने में होता है ।

करदा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अन्न में मिला हुआ कूड़ा-करकट
  • बट्टा , बदलाई

करदा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा