करखा

करखा के अर्थ :

करखा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कालीख, कलुंक, एक पद,कड़खा

करखा के हिंदी अर्थ

करिखा

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे॰ 'कड़खा'
  • एक छंद जिसके प्रत्येक पद में ८, १२, ८ और ९ के विराम से ३७ मात्राएँ होती है और अंत में यगण होता है

    उदाहरण
    . नमों नरसिंह बलवंत प्रभु, संत हित काज, अवतार धारो । खंभ तें निकसि, भु हिरनकश्यप पटक, भटक दै नखन सों उर विदारो ।

  • उत्तेजना, बढ़ावा
  • रणगीत

    उदाहरण
    . जहँ आँगरे करखा कहैं । अति

  • लागडाँट, ताव

    उदाहरण
    . भलेहि नाथ सब कहहिं सहरषा । एकहिं एक बढ़ावहिं करषा—तुलसी (शब्द॰) । . नैननि होड़ बदी बरखा सों । राति दिवस बरसत झर लाये दिन टुना करखा सों—सूर (शब्द॰) ।

  • 'कालिख'
  • एक मात्रिक छंद जिसके प्रत्येक चरण में सैंतीस मात्राएँ होती हैं

    उदाहरण
    . करखा के अंत में यगण होता है ।

  • युद्ध के समय योद्धाओं में लड़ने की उत्कंठा को जगाने के लिए गाया जानेवाला एक गीत
  • उत्तेजना
  • बड़ाना
  • दे० ' कड़खा '

करखा के अवधी अर्थ

करिखा

संज्ञा

  • कालिख

करखा के कन्नौजी अर्थ

करिखा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कालिख

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कालिमा

करखा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कालिख, दाँत से फँसा हुआ तिनका निकालने की लोहे चाँदी की लकड़ी

करखा के ब्रज अर्थ

करक्खा, करिखा

पुल्लिंग

  • उत्तेजना; बढ़ावा ; जोश ; आवाज़, नारा
  • जोश उत्पन्न करने वाले गान , युद्धगान

    उदाहरण
    . बनावै उनावं सुनावै करक्खे ।


सकर्मक

  • कालिख लगाना

करखा के मगही अर्थ

करिखा

अरबी ; संज्ञा

  • कालिख

करखा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा