करल

करल के अर्थ :

करल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कड़ाह, कड़ाही

    उदाहरण
    . करल चढ़ै तेहि पाराहिं पूरी । मूठी माँझ रहैं सौ जूरी ।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुष्टि

    उदाहरण
    . स्यामा कटि कटि मेखला समरपित किसा अंग मापित करल । . तीखा लोयण, कटि करल, उर रतड़ा बिबीह । ढोला थाँकी मारुइ जाँणि विलूछउ सीह । — ढोला॰, दू॰ ४५६ ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की काली मिट्टी जो प्रायः तालों के किनारे मिलती है

    विशेष
    . यह बहुत कड़ी होती है, पर पानी पड़ने पर गलकर लसीली हो जाती है । इससे स्त्रियाँ सिर साफ करती हैं । कुम्हार भी इसे काम में लाते हैं । २

  • वह भूमि जहाँ की मिट्टी करैल या काली हो

करल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

करल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बड़ी कड़ाही

करल के मगही अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • करना, निबटाना, समाप्ति पर लाना; अंजाम देना; पति अथवा पत्नी बनाना; भाड़े पर सवारी, नाच, बाजा आदि लेना; जोग-टोन या बुरी नजर लगाना; देना, यथा: दूध करना; रोजगार या व्यवसाय आदि खोलना; पकाना या भोजन तैयार करना; (खाय करल); रूप बदल देना यथा: का से का कर देलक; र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा