करमकल्ला

करमकल्ला के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

करमकल्ला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्ता गोभी

करमकल्ला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की गोभी जिसमें केवल कोमल कोमल पत्तों का बँधा हुआ संपुट होता है , इन पत्तों की तरकारी होती है , बँधी गोभी, पातगोभी , बंदगोभी

    विशेष
    . विशेष — यह जाडे में फूलगोभी के थोडा पीछे माघ फागुन में होता है । चैत में पत्ते खुल जाते हैं और उनके बीच से एक डंठल निकलता है जिसमें सरसों की तरह के फूल और पत्तियाँ लगती हैं । फलियों के भीतर राई के से दाने या बीज निकलते हैं ।

करमकल्ला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्ता गोभी की तरह की एक हरी सब्जी

करमकल्ला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बन्द गोभी

करमकल्ला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पत्ता गोभी

करमकल्ला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा