karanaaTakii meaning in braj

करनाटकी

करनाटकी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

करनाटकी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जादूगर , इन्द्रजाली

करनाटकी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • stunt man
  • the resident of Karnataka, the language of Karnataka

करनाटकी के हिंदी अर्थ

कर्नाटकी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • करनाटक प्रदेश का निवासी
  • कलाबाज, कसरत दिखानेवाला मनुष्य,
  • जादूगर, इंद्रजाली

    उदाहरण
    . करनाटकी हाटकी सुंदर सभा तुरंत बनाई । ढोल बजाय बखानि भूप कँह दिय आवर्त लगाई ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • करनाटक प्रदेश की भाषा, कन्नड़ भाषा
  • कर्नाटक का मूल या स्थानांतरित निवासी जिसे वहाँ की संस्कृति, धर्म, भाषा आदि विरासत में मिली हुई हो
  • कर्नाटक का स्त्रीलिंग, करनाटक प्रदेश का निवासी, कर्नाटक का रहने वाला, दक्षिण भारत के एक क्षेत्र कर्नाटक की भाषा
  • कसरत दिखाने वाला, नट, कलाबाज

विशेषण

  • कर्नाटक का या वहाँ के निवासी, भाषा, संस्कृति इत्यादि से संबंधित

करनाटकी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा