करंड

करंड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

करंड के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मधुकोश, शहद का छत्ता
  • तलवार
  • कारंडव नाम का हंस
  • बाँस की बनी हुई टोकरी या पिटारी, डला, डली

    उदाहरण
    . मन भुजंग गुरु गारडी राखै कील करंड।

  • एक प्रकार की चमेली, हजारा चमेली
  • कुरुल पत्थर जिस पर रगड़कर हथियार आदि की धार को तेज़ किया जाता है

    उदाहरण
    . हज्जाम उस्तरे में सान देने के लिए सदा अपने पास करंड रखते हैं।

करंड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

करंड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • hive
  • a bamboo basket

करंड के ब्रज अर्थ

करण्ड

पुल्लिंग

  • मधुकोष या शहद का छत्ता, २ हंस ; बाँस की टोकरी या पिटारी, डलिया; हजारा चमेली, ५ तलवार ; हथियारों को तेज करने का पत्थर

पुल्लिंग

  • कौआ ; बक्स , पेटी , डिब्बा; शहद का छाता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा