shiraa meaning in english
शिरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a vein
शिरा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रक्त की छोटी नाड़ी , खून की छोटी नली , विशेष दे॰ 'नाड़ी'
- पानी का सोता या धारा
- जाल के समान गुछी हुई रेखाएँ
- पानी खींचने का डोल
-
पृथ्वी के भीतर भीतर बहनेवाला पानी का सोता
विशेष
. आठो दिशाओं के स्वामियों के नाम से आठ शिराएँ प्रसिद्ध हैं जैसे,—आग्नेयी, ऐंद्री, याम्या, आदि । बीच सें सबसे बड़ी शिरा या महाशिरा है । इनके अतिरिक्त और भी बहुत सी शिराएँ हैं ।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
भूरे रंग का एक प्रकार का पक्षी
विशेष
. इस पक्षी का सिर किरमिजी रंग का तथा पूँछ सफेद होती है । इसकी लंबाई १२ अंगुल के लगभग होती है । यह कुमाऊँ, काशमीर और अफगानिस्तान में होता है तथा भटकटैया के बीज खाता है ।
शिरा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशिरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएशिरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खोपड़ी
शिरा के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- धमनी , नाड़ी, नस ; टोपी ; पानी की धार , पानी का स्रोत
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा