karanjuvaa meaning in hindi

करंजुवा

करंजुवा के अर्थ :

  • अथवा - करंजुआ

करंजुवा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'करंज' या 'कंजा'
  • खाकी रंग; करंज जैसा रंग
  • करंज की फली
  • ' करंज ' वा ' कंजा '

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार के अंकुर जो बाँस, ईख या उसी जाति के और पौधों में होते हैं और उनको हानि पहुँचाते है, घमोई
  • एक कँटीली झाड़ी जिसकी फलियाँ औषधि के काम आती हैं
  • जौ के पौधे का एक रोग जो खेती को हानिकारक है

संस्कृत ; विशेषण

  • करंज के रंग का, खाकी
  • भूरे या सामान्य से हल्के रंग का (आँखों वाला या आँख)
  • भूरे या सामान्य से हल्के रंग का (आँखों वाला या आँख)
  • मिट्टी के रंग का
  • मिट्टी के रंग का

करंजुवा के बुंदेली अर्थ

करंजुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काले रंग का लम्बी पूछ वाला एक पक्षी, ढोरों के सीगों में होने वाला एक रोग, करंजुवा के सींग पर बैठने से यह रोग होता है, जो कौए की जाति का होता है, इसके विषय में मान्यता है कि इसका बच्चा पहली उडान में जिस पेड़ पर बैठ जाता है वह सूख जाता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा