करसी

करसी के अर्थ :

करसी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उपले या कंड़े का टुकड़ा , उपलों का चूर , कंड़ो की भूसी या कुनाई कंड़े की कोर
  • कंड़ा , उपला

    उदाहरण
    . सोइ सुकृती सुचि साँचो जाहि राम तुम रीझे । गनिका गीध बधिक हरिपुर गए लै करसी प्रयाग कब सीझे ।

करसी से संबंधित मुहावरे

  • करसी लेना

    उपले या कंड़े की आग में शरीर को सिझाने का तप करना

करसी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोबर का चूर चार, उपला का टुकड़ा

करसी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कंडे का टूटा बारीक भाग

करसी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कंडों के टुकड़े या चूरा जलाने के लिए अंगीठी

करसी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • उपला , कंडा ; उपले का चूरा; उपले की आग ; उपले की राख

करसी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • गोयठा या सूखे गोबर का टुकड़ा

करसी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • स्वतः सुखाएल गोबर

Noun

  • dry dung.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा