करोती

करोती के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

करोती के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • करवत, आरी

करोती के हिंदी अर्थ

करौती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी चीरने का औज़ार, छोटी आरी, आरी
  • शीशे का छोटा बरतन, शीशे की प्याली, कराबा

    उदाहरण
    . वे अति चतुर प्रबीन कहा कहौं जिन पठई तौ को बहरावन। सूरदास प्रभु जिय की होनी की जानति काँच करौती में जल जैसे ऐसे तू लागी प्रगटावन। . जाही सों लगत नैन, ताही खगत बैन, नख सिख लौं सब गात ग्रसति। जाके रंग राचे हरि सोइ है अंतर संग, काँच की करौती कै जल ज्यौं लसति।

  • काँच की भट्ठी

करोती के ब्रज अर्थ

करौती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काँच की भट्टी
  • शीशे का छोटा बरतन

    उदाहरण
    . काँच करोती जल ज्यों जानति।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा