kareelaa meaning in braj
करेला के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- एक तरकारी या शाक विशेष
- माला या हुमेल की लंबी गुरिया ; आतिशबाजो विशेष
करेला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक छोटी बेल
विशेष
. इसकी पत्तियाँ पाँच नुकीली फाँकों में कटी होती हैं । इसमें लंबे लबे गुल्ली के आकार के फल लगते हैं जिनके छिलके पर उभड़े हुए लंबे लंबे और छोटे बड़े दाने होते हैं । इन फलों की तरकारी बनती है । करेला दो प्रकार का होता है । एक बैसाखी जो फागुन में क्यारियों में बोया जात है, जमीन पर फैलता है और तीन चार महीने रहता है । इसका फल कुछ पीला होता है, इसी से कलौजी बनाने के काम में भी आता है । दूसरा बरसाती जो बरसात में बोया जाता है, झाड़पर चढ़ता है और सालों फूलता फलता है । इसका फल कुछ कुछ पतला और ठोस होता है । कहीं कहीं जंगली करेला भी मिलता है जिसके फल बहुत छोटे और कड़ुए होते हैं । इसे करेली कहते हैं । २उदाहरण
. भाब की भाजी सील की सेमा बने कराल करेला जी । - माला या हुमेल की लंबी गुरिया जो बड़े दानों या कोंढ़ेदार रुपयों के बीच में लगाई जाती है , हर्रे
- एक प्रकार की आतशबाजी
करेला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकरेला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार की तीता सब्जी
करेला के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- करबेल्ल, तरकारी की एक लता, जिसमें कड़वे फल लगते हैं, जिनकी तरकारी बनती है
करेला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार की बेल या उसका फल जिसका शाक बनता है, करेला के आकार के माला के लंबे दाने या बेल बूटे,
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा