kareeruvaa meaning in hindi

करेरुवा

  • स्रोत - देशज

करेरुवा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कँटीली बेल

    विशेष
    . इसके पत्ते नीबू के आकार के होते हैं । चैत बैषाख में इसमें हलके करौंदिया रंग के फूल लगते हैं जिनकी केसर बहुत लंबी होती है फूलों के झड़ने पर इसमें परवल की तरह फल लगत हैं जिनमें बीज ही बीज भरे रहते हैं । यह खाने में बहुत कड़ुआ होता है, यहाँ तक कि इसके पत्ते से भी बड़ी कडुई गंध निकलती है । फल की तरकारी बनाई जाती है । लोगों का विश्वास है कि आर्द्रा नक्षत्र क पहले दिन इसे खा लेने से साल भर फोड़ा फुंसी होने का डर नहीं रहता । करेरुवा के पत्ते पीसकर घाव पर भी रखते हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा