करगह

करगह के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

करगह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जुलाहों के कारखाने की वह नीची जगह जिसमें जुलाहै पैर लटकाकर बैठते हैं और कपड़ा बुनते हैं
  • जुलाहों का कपड़ा बुनने का यंत्र
  • जुलाहों का कारखाना

    उदाहरण
    . करगह छड़ तमाशे जाय । नाहक चोट जुलाहे खाय ।

करगह के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़ा बिनने का यंत्र

करगह के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कपड़ा बुनने का औजार, करघा के पीछे बना गढ़ा जिसमें बुनकर पैर लटकाते

करगह के मैथिली अर्थ

लुप्त

  • दे. करघा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा