karkaT meaning in hindi

कर्कट

कर्कट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कर्कट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कैकडा
  • कर्क राशि
  • एक प्रकार का सारस , करकरा , करकरिया
  • लौकी , घीआ
  • कमल की मोटी जड़ , भसीड़ , तराज की डंडी का मुड़ा हुआ सिरा जिसमें पलड़े की रस्सी बंधी रहती है
  • सँड़सा
  • वुत्त की त्रिज्या ९
  • नृत्य में तेरह प्रकार के हस्तकों में से एक

    विशेष
    . दोनों हाथ की उँगलियाँ बाहर भीतर मिलाकर कड़काते हैं । यह क्रिया आलस्य या शंख बजाने का भाव दिखाने के लिये की जाती है ।

कर्कट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कर्कट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'कर्क' ; सारस विशेष ; घिया; कमल की जड़ , भसिंडा; तराजू की डंडी के सिरे जिसमें पलड़ों की रस्सियाँ बाँधी जाती हैं; सँड़सा ; वृत्त की त्रिज्या, ८. नृत्य में एक प्रकार का हस्तक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा