करनफूल

करनफूल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - कर्णफूल, कर्नफल

करनफूल के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कर्णफूल, तरौना

    उदाहरण
    . कानन करनफूल, देखे जाइ सुधि भूल। . मानौ कनफूल चारा कौं, रबकत बारंबार।

करनफूल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see कर्णफूल

करनफूल के हिंदी अर्थ

कर्णफूल, करन्नफूल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान में पहनने का फूल जैसा एक आभूषण, लौंग, काँप, तरौना

    विशेष
    . यह फूल के आकार का बनाया जाता है और कान की लौ में बड़ा-सा छेद करके पहना जाता है। करनफूल सादा भी होता है और जड़ाऊ भी।

    उदाहरण
    . उसके कानों में कर्णफूल शोभायमान थे। . करन्नफूल राजयं, उभे कि भाँन साजयं।

  • फूल के आकार-प्रकार का एक आभूषण जो स्त्रियाँ कान में पहनती हैं

करनफूल के कन्नौजी अर्थ

करन फूल

  • कान का एक गहना

करनफूल के गढ़वाली अर्थ

कर्णफूल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कानों में पहना जाने वाला एक गहना

Noun, Masculine

  • ornament worn in the ears.

करनफूल के मैथिली अर्थ

कर्णफूल

संज्ञा

  • फूल के आकार का कान का गहना

  • कान
  • एक उपनाम
  • कायस्थ.
  • त्रिभुजमे समकोणक सम्मुखस्थ भुजा

Noun

  • ear-pin.

  • ear.
  • a surname mainly of Maithil
  • hypotenuse.

करनफूल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान का आभूषण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा